फुकरे 3 ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा जमा लिया है

फुकरे के पिछले सीक्वल ने लोगों को काफी एंटरटेन किया था

अब फुकरे 3 की टीम फिर एक बार सिनेमाघरों में धूम मचाने आ गई है

Sacnilk के मुताबिक, ओपनिंग डे पर फिल्म ने बंपर कमाई की है

फुकरे 3 ने पहले दिन 8.50 करोड़ का कलेक्शन किया है

फिल्म में पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा की जोड़ी एक बार फिर दिख रही है

वरुण शर्मा के रोल चूचा को लोग एक बार फिर पसंद कर रहे हैं

भोली पंजाबन के रोल में ऋचा चड्ढा भी लौट आईं हैं

वहीं, इस सीक्वल में अली फजल नजर नहीं आए हैं

मेकर्स को फिल्म से अच्छे कलेक्शन की उम्मीद है