हिंदुस्तान की तरह ही पाकिस्तान में भी कई खूबसूरत इमारतें हैं

इन किलों की खूबसूरती पाकिस्तान जाने वालों की दिल जीत लेती हैं

लाहौर किला को मुगल बादशाह अकबर ने 1560 ई. में बनवाया था

रोहतास किला पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के झेलम शहर के पास स्थित है

रोहतास किला को शेरशाह सूरी के शासनकाल में बनवाया गया था

रानीकोट किला पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जमशोरो जिले में स्थित है

दरावड़ का किला पाकिस्तान के बहावलपुर में स्थित है

इस किला का निर्माण भाटी वंश के राजा जज्जा भुट्टा ने 9वीं शताब्दी में करवाया था

अल्तीत किला पाकिस्तान के गिलगित बाल्टिस्तान की हुंजा वैली के करीमाबाद में स्थित है

पाकिस्तान के लाल किला को मुजफ्फराबाद किले के नाम से भी जाना जाता है

इल किला को चक वंश ने बनवाया था