जोधा बाई का जन्म 1542 में हुआ था

वह राजवंशी राजकुमारी थीं

जो मुगल बादशाह अकबर से शादी के बाद मल्किका ए हिंदुस्तान बनी थीं

जोधा बाई की शादी अकबर से 6 फरवरी 1562 में हुआ था

वे जयपुर के आमेर रियासत के राजा भारमल की बेटी थीं

जोधा बाई को हीरा कुंवारी, हरखू बाई आदी नाम से भी जाना जाता है

जोधा का महल आगर के पास फतेहपुर सीकरी में स्थित है

यह फतेहपुर सीकरी का सबसे बड़ा महल है

जिसे 1569 में मुगल सम्राट अकबर ने अपनी पसंदीदा रानी जोधा के लिए बनवाया था

यह दो मंजिला इमारत काफी खूबसूरत है

इसकी खूबसूरती देखने के लिए टूरिस्ट देश-विदेश से आते हैं