हाल ही में जयपुर का आलीशान रामबाग पैलेस दुनिया के बेस्ट होटल्स में शामिल हुआ है

राजस्थान के जयपुर का रामबाग पैलेस दुनिया का नंबर वन होटल बन चुका है

दरअसल दुनिया के एक फेमस ऑनलाइन ट्रैवल साइट ने एक लिस्ट जारी किया है

जिसमें जयपुर के रामबाग पैलेस को टॉप 10 होटल्स में शामिल किया गया है

रामबाग जयपुर के राजघराने का गेस्ट हाउस हुआ करता था

इस पैलेस को 1835 में बनवाया गया था

बाद में इस पैलेस को होटल में बदल दिया गया

बलुआ पत्थर और संगमरमर से बना यह पैलेस एक खूबसूरत कला का बेहतरीन नमूना है

रामबाग के इस पैलेस को जयपुर का गहना भी कहा जाता है

अब इस होटल की खूबसूरती के चर्चे पूरी दुनिया में हो रही है

सितंबर 2009 में कांडे नेस्ट ट्रेवलर मैगजीन के अनुसार यह सबसे महंगी होटल बनी थी

रामबाग पैलेस होटल में एक रात ठहरने का किराया लगभग 35 हजार से शुरू होता है