कितने रुपये का आता है सौ ग्राम वनीला?

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: Freepik

गर्मियों में कई लोग वनीला आइसक्रीम के दीवाने होते हैं

Image Source: Freepik

तो वहीं आइसक्रीम के अलावा वनीला कई चीजों में पड़ता है जैसे क्सर्टड, योगर्ट आदी

Image Source: Freepik

हालांकि दुनिया में सबसे महंगी फसलों में वनीला का नाम दूसरे नंबर पर है

Image Source: Freepik

ऐसे में चलिए जानते हैं कि सौ ग्राम वनीला कितने रुपये में आ सकता है

Image Source: Freepik

दरअसल वनीला की एक किलो की कीमत लगभग 40 से 50 हजार होती है

Image Source: Freepik

तो वहीं इसके पौधे को ढंग से उगने में करीब 9 से 10 महीने तक का वक्त लगता है

Image Source: Freepik

वनीला पौधे के बीज निकाल कर इसको आइसक्रीम और केक जैसी चीजों में डाला जाता है

Image Source: Freepik

हालांकि केवल सौ ग्राम वनीला बीन्स 500 से 1000 के मिलेंगे

Image Source: Freepik

तो वहीं वनीला पाउडर और वनीला एसेंस 300 से 800 रुपये तक आ सकता है

Image Source: Freepik