बादाम असली है या नकली? ऐसे पहचानें

Published by: एबीपी लाइव
Image Source: freepiok

बादाम हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ताकतवर चीज है

Image Source: freepik

बादाम में विटामिन (ई), फाइबर, प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे तत्व होते हैं

Image Source: freepik

जो हमारे बाल, स्किन, दिमाग, हृदय स्वास्थ, ब्लड प्रेशर, पाचन के लिए फायदेमंद होते हैं

Image Source: freepik

लेकिन कई बार बादाम नकली निकल आते हैं जिसे खाने से दिक्कत हो सकती है

Image Source: freepik

क्या आप जानते हैं कि आप नकली और असली बादाम को कैसे पहचानें

Image Source: freepik

असली और नकली बादाम को पहचानने के कई तरीके हैं

Image Source: freepik

असली बादाम हल्के भूरे रंग के होते हैं जिन्हें घिसने पर उनका रंग नहीं निकलता

Image Source: freepik

नकली बादाम गहरे भूरे रंग के होते हैं जिनमें अलग से रंग की कोटिंग की जाती है

Image Source: freepik

इसके अलावा असली बादाम खाते समय हल्के मीठे लगते हैं

Image Source: freepik

तो वहीं नकली बादाम खाने में कड़वे लगते और उनमें से हल्की गंध भी आती है

Image Source: freepik