पारिजात के पौधे में साक्षात मां लक्ष्मी बसती हैं

मां लक्ष्मी को पारिजात का फूल बेहद प्रिय है

लक्ष्मी की पूजा में पारिजात का फूल चढ़ाना शुभ होता है

पारिजात का फूल चढ़ाने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं

इस फूल से मां लक्ष्मी की पूजा करने से उनका आशीर्वाद मिलता है

दीपावली के दिन मां लक्ष्मी को पारिजात फूल चढ़ाने का खास महत्व है

इस दिन मां घर को धन-धान्य के भंडार से भर देती हैं

पारिजात के पौधे को हरसिंगार भी कहा जाता है

पुराणों के अनुसार पारिजात का फूल स्वर्ग से धरती पर आया है

पारिजात का पौधा लगाने से घर के सदस्यों की उम्र लंबी होती है