2001 में आई फिल्म तुम बिन से पॉपुलर हुए एक्टर हिमांशु मलिक इंडस्ट्री से मानो गायब ही हो गये थे

अपने समय पर काफी स्मार्ट दिखते थे हिमांशु

इतने सालों बाद एक्टर ने अपना पूरा लुक चेंज कर लिया है

अब ऐसे दिखते हैं तुम बिन से रातों रात फेमस हुए एक्टर हिमांशु

हिमांशु अपने एक इंटरव्यू को लेकर चर्चा में आ गए हैं

एक्टर ने बॉलीवुड से रिलेटिड इन बातों का खुलासा किया है

पॉपुलैरिटी के लिए एक मैगजीन प्रोडक्शन हाउस ने हिमांशु को एक्ट्रेस से अफेयर करने को कहा

एक्टर ने बताया उन्होंने मुझसे कहा था कि आप अफेयर कर लें, अच्छी स्टोरी मिल जाएगी

प्रोडक्शन वालों ने कहा हम दो कैंडिडेट्स को तैयार करेंगे जो तुम्हारी तरह फेमस हैं

गोवा में एक रूम में तुम उनमे से एक को रूम में बुलाना और हम मिलकर उसे एक्सपोज कर देंगे

हिमाशु ने 22 साल बाद इस बात का खुलासा किया उन्होंने कहा तुम बिन के बाद इंडस्ट्री मेरे प्रति बुरा व्यवहार करने लगी