फैंस के साथ संजू बाबा के जन्मदिन का काफी खास क्रेज देखने को मिल रहा है
दरअसल आज एक्टर ने अपने बांद्रा वाले फार्महाउस के बाहर फैंस से मुलाकात की
इस कुर्ते में एक्टर काफी हैंडसम और डैसिंग लग रहे थे
इस लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने लाल तिलक लगाया हुआ था
पैपराजी के साथ फोटोशूट के वक्त एक्टर ने कई अलग- अलग पोज भी दिए
संजय दत्त के इस लुक को देखकर फैंस को उनकी 1999 की फिल्म वास्तव की याद आ गई
इस फिल्म में भी एक्टर सफेद कुर्ते में नजर आए थे