बाजार में कुछ दिनों पहले तक टमाटर 300 रुपये किलो तक बिक रहे थे

हालांकि, अब इनके दाम 70 से 80 रुपये तक आ गए हैं.

बाजार में ऐसी कई सब्जियां हैं जो अभी भी 150 रुपये के पार बिक रही हैं

इन सब्जियों को आप अपने छत पर आसानी से उगा सकते हैं

बैंगन को छत पर उगाना सबसे आसान है

बाजार में इसके पौधे मिलते हैं जिन्हें आप गमले में उगा सकते हैं

शिमला मिर्च की खेती भी आप छत पर कर सकते हैं

इसकी खेती में धूप का और पानी का खास ख्याल रखना होता है

धनिया की खेती गमले की जगह चौड़ी ट्रे में होती है

एक महीने में ही आप इनकी पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं