न्यारा बनर्जी आज किसी खास पहचान की मोहताज नहीं हैं
आज हम न्यारा बनर्जी की एजुकेशन से रिलेटेड बातें जानेंगे
नायरा बनर्जी का जन्म 14 जनवरी 1987 को मुंबई में हुआ था
नायरा का असल नाम मधुमिता बनर्जी हैं
नायरा बनर्जी पली-बड़ी एक बंगाली परिवार में हैं
नायरा ने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई के कानोस्सा कॉन्वेंट स्कूल से की
इसके बाद उन्होंने प्रवीण गांधी कॉलेज से अपनी वकालत की पढाई पूरी की
नायरा भले ही वकालत की पढ़ाई की,लेकिन उन्हें एक एक्ट्रेस बना था
जिसकी तैयारी उन्होंने बचपन से ही शुरू कर दी थी
नायरा बनर्जी कथक और अन्य क्लासिकल डांस एक्सपोर्ट हैं