आयशा सिंह टीवी की बड़ी स्टार्स में से एक हैं

आयशा आज घर-घर अपनी खास पहचान बनना चुकी हैं

आयशा के फैंस उन्हें सई के नाम से भी जानते हैं..

टीवी शो गुम है किसी के प्यार में की बदौलत एक्ट्रेस आज पॉपुलर हैं

आयशा सिंह के पास आज नेम-फेम सब है, इसके पीछे है उनकी कड़ी मेहनत

आयशा ने अपने स्ट्रग्लिंग डेज में खूब पापड़ बेले हैं

आयशा लॉ पढ़ी हुई हैं. बावजूद इसके उन्होंने एक्टिंग फील्ड में आने का जोखिम उठाया

आयशा ने बताया कि उनके फैमिली मेंबर्स भी उनका ये फैसला जान हैरान रह गए थे

कि वे लॉ छोड़ एक्ट्रेस बनना चाहती हैं

आयशा ने इसके बाद जीरो से शुरुआत की. एक्टिंग में करियर बनाने के लिए उन्होंने खूब धक्के खाए

आयशा ने बताया कि उन्होंने 100 ऑडिशन्स दिए थे तब जाकर कहीं उन्हें गुम है किसी के प्यार में शो मिला था