बाल शिव फेम शिव्या पठानिया भी कास्टिंग काउच से नहीं बच पाई हैं

शिव्या पठानिया ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में खुलासा किया था

शिव्या पठानिया ने कहा कि एक नकली प्रोड्यूसर ने उन्हें बुलाया और कॉम्प्रोमाइज करने की बात कही

शिव्या पठानिया उस वक्त काम की तलाश में थीं जब उनके संग ये घटना हुई थी

शिव्या पठानिया ने हमसफर शो में काम किया जिसके ऑफ एयर होने के आठ महीने बाद तक वो बेरोजगार रहीं

इसी दौरान शिव्या को ऑडिशन के लिए कॉल आया था

शिव्या जब ऑडिशन के लिए पहुंची तो देखा कि एक छोटा सा कमरा है

वहां एक व्यक्ति था जो खुद को प्रोड्यूसर बता रहा था

उसने शिव्या से कहा कि बड़े सेलिब्रिटी के संग एड करना है तो कॉम्प्रोमाइज करना होगा

शिव्या ने प्रोड्यूसर से कहा कि क्या तुम्हें शर्म नहीं आ रही, भजन सुन रहे हो और मुझसे ऐसी बातें कर रहे हो