एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस ने कहा 'बॉलीवुड में काम करने के लिए आपको किसी एक बड़े समुदाय का हिस्सा होना जरूरी है.

या फिर ये जरूरी है कि आप किसी स्टार को जानते हों

बॉलीवुड में अकसर लोग टीवी के लोगों को अलग नजर से देखते आए हैं.

'ऐसे में हमेशा से ही टीवी के लोगों के साथ भेदभाव होता आया है'

एरिका के मुताबिक उन्होंने भी बॉलीवुड में ग्रुपिज्म का सामना किया है

'ऐसे टीवी के कई कलाकार हैं जिनका इस मामले में एक ही मत है'

एरिका फर्नांडिस टीवी की दुनिया का जाना माना चेहरा हैं

एरिका ने कई पॉपुलर शोज में काम किया है

एकता कपूर का शो कसौटी जिंदगी के में एरिका मेन लीड में थीं

टीवी शो कुछ रंंग प्यार के ऐसे भी से एक्ट्रेस को दर्शकों के बीच खास पहचान मिली थी