हर जीवित प्राणी की मौत निश्चित है

यह जीवन का अटल और कड़वा सच है

कोई चाह कर भी अपनी मौत को नहीं रोक सकता है

हर धर्म में शव का अपने रिवाजों के मुताबिक अंतिम संस्कार किया जाता है

दुनिया में कुछ जगहें ऐसी भी हैं जहां किसी को मरने की परमिशन नहीं है

ये सुनकर भले ही आपको अजीब लगे लेकिन ये हकीकत है

फ्रांस के ले लवंडो शहर में मरने पर प्रतिबंध है

शहर के मेयर को एक नया कब्रिस्तान बनवाने की परमिशन नहीं मिली थी

साल 2000 के बाद से इस शहर के भीतर मृत्यु पर प्रतिबंध लगा दिया गया था

इस प्रकार से यहां मरने पर प्रतिबंध लगा है