जरा दिल थामकर देखें एली अवराम की ये झलकें

अपना लेटेस्ट लुक शेयर कर एली ने खुद को बताया Timeless Beauty

थाई स्लिट हॉल्टर नेक बॉडीकॉन ड्रेस में दिखीं एली

ब्लैक ड्रेस पहनी एली को ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में देख आपके होश उड़ जाएंगे

ये लुक उन्होंने हाल ही में हुए एक स्टार इवेंट के लिए कैरी किया था

इस बैकलेस ड्रेस में बना व्हाइट बो एली के स्टाइल में इजाफा कर रहा है

अपने सिजलिंग लेग्स फ्लॉन्ट करती दिखीं एली

इससे पहले भी पफ्ड स्लीव्स वाले बॉडीकॉन ड्रेस में एली का स्टनिंग लुक देखने मिला था

कहना गलत नहीं होगा कि एली दिन पर दिन हसीन होती जा रही हैं

वेस्टर्न ही नहीं एथनिक लुक में भी बला की खूबसूरत लगती हैं एली