बॉलीवुड एक्ट्रेस निकिता दत्ता के लेटेस्ट फोटोशूट को देख फैंस भी घायल हो गए हैं

कबीर सिंह फेम निकिता ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में फैशन दीवा सी जंच रही हैं

डीपनेक प्लास्टिक आउटफिट के साथ एक्ट्रेस के ग्लो ने इस लुक में चार चांद लगा दिए हैं

कबीर सिंह फेम निकिती ने इस लुक को न्यूड मेकअप और गोल्डन हूप ईयररिंग्स से कंप्लीट किया था

पोनीटेल बनाए निकिता किलर पोज देते हुए नजर आ रही हैं

पीच आईशैडो और मैचिंग लिप कलर के साथ एक्ट्रेस के हुस्न से नजरें हटाना मुश्किल है

सिजलिंग आउटफिट में निकिता काफी कॉन्फिडेंट और स्टाइलिश लग रही हैं

निकिता के ग्लैमरस अवतार को देख उनके फैंस भी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं

कबीर सिंह में जिया शर्मा बनने वाली निकिता अपनी बेमिसाल खूबसूरती के लिए पॉपुलर हैं

इसके अलावा एक्ट्रेस मस्का और द बिग बुल जैसी फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं