सैफ और अमृता सिंह की पहली मुलाकात फोटोशूट के दौरान हुई थी

सैफ ने अमृता को डेट के लिए पूछा तो अमृता ने उन्हें डिनर पर इनवाइट किया

सैफ डिनर के लिए अमृता सिंह के घर गए और फिर मुलाकातें शुरू हो गईं

सैफ और अमृता ने कुछ समय बाद साल 1991 में शादी कर ली

सैफ और अमृता सारा और इब्राहिम के माता पिता बने

शादी के 13 साल बाद सैफ और अमृता के रास्ते अलग हो गए

तलाक की वजह एक्ट्रेस रोजा कैटलानो संग सैफ का अफेयर बताया गया

सैफ ने इंटरव्यू कहा कि अमृता का मेरे परिवार के साथ बर्ताव बदल गया था

सैफ ने बताया कि अमृता उनकी मां और बहन की बेइज्जती करती थीं

वहीं सैफ अली खान अब करीना के साथ लाइफ एन्जॉय कर रहे हैं