UPSC ने साल 2023 का रिजल्ट आज जारी कर दिया है

रिजल्ट देखने के लिए आप upsc.gov.in वेबसाइट पर जा सकते हैं

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 को आईएएस, आईपीएस जैसे कई केंद्र सरकार सेवाओं को भरने के लिए आयोजित किया गया था

जिसमें से आईएएस के 180 और आईपीएस के 200 पद थे

पिछले कुछ सालों में महिलाएं इस परीक्षा को टॉप कर रही थी

लेकिन इस बार परीक्षा को लड़कों ने टॉप किया है

इस परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव नाम के लड़के ने टॉप किया है

वहीं दूसरे स्थान पर अनिमेष प्रधान हैं और

तीसरे स्थान पर दोनुरू अन्नया रेड्डी हैं

15 दिन बाद परीक्षा के मार्कस भी जारी कर दिए जाएगें.