जेएनयू यानी जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी

यह देश की बेस्ट यूनिवर्सिटी में से एक है

यहां एडमिशन लेने के लिए छात्रों की लाइन लगी रहती है

ये जगह पढ़ाई के साथ ही अपनी सुविधाओं के लिए फेमस है

यहां बहुत ही कम पैसों में हॉस्टल व मेस मिल जाता है

यहां हॉस्टल के मेस के लिए पैसे देने होते हैं

जिसमें मेस सिक्योरिटी 750 रुपये है, जो बाद में वापस हो जाती है

दूसरा मेस एडवांस 750 जो एडजस्टेबल है

इसके अलावा क्रॉकरी का 50 रुपये भी शामिल है

ये सभी राशी आपको एडमिशन के दौरान देनी होती है