इंजीनियरिंग छात्र का IIT में पढ़ना एक  सपना होता है

लेकिन यह सपना सभी छात्रों का पूरा नहीं हो पाता

चलिए जानते हैं भारत का बेस्ट IIT कौन सा है

भारत में कुल 23 आईआईटी मौजूद हैं

NIRF की एक रिपोर्ट के अनुसार जिस आईआईटी को बेस्ट बताया गया है

वो है तमिलनाडु की आईआईटी मद्रास जिसे नंबर वन का खिताब मिला है

यहां काफी प्रतिभाशाली छात्र और प्रभावी प्रशासन है

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आईआईटी मुंबई है

इसके बाद थर्ड नंबर पर आईआईटी खड़गपुर है

दिल्ली IIT को चौथे नंबर पर जगह मिली है