नेट के अलावा यहां से ले सकते हैं पीएचडी के लिए फेलोशिप जो लोग पीएचडी (Doctor of Philosophy) करना चाहते हैं लेकिन आर्थिक दिक्कतों के कारण नहीं कर पाते हैं फेलोशिप उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं होता है आज हम आपको बताते हैं कि बिना यूजीसी नेट पास किए कहां से उनको फेलोशिप मिलेगा विश्वविद्यालय में नॉन नेट पीएचडी वालों को 8 हजार या ज्यादा सहायता दी जाती है आप CSIR फेलोशिप के लिए भी कोशिश कर सकते हैं CSIR परीक्षा भी NET के समान होती है, लेकिन यह विज्ञान विषयों पर केंद्रित होती है ICSSR Doctoral Fellowship के लिए भी आप कोशिश कर सकते हैं यह फेलोशिप सोशल साइंस के क्षेत्र में Ph.D. करने वाले छात्रों को प्रदान की जाती है