नेट और जेआरएफ में पढ़ने के लिए कितनी फेलोशिप देती है सरकार? हर साल दो बार यूजीसी नेट की परीक्षा आयोजित की जाती है एक बार यह परीक्षा जून में होती है दूसरी बार दिसंबर के महीने में किसी भी कोर्स से मास्टर कर रहे या 4 साल का ग्रेजुएशन कोर्स वाले स्टूडेंट इसमें भाग ले सकते हैं आज हम आपको बताते हैं कि नेट और जेआरएफ में पढ़ने के लिए कितनी फेलोशिप देती है सरकार यूजीसी नेट पास करने वालों के पास असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का एक अच्छा मौका होता है इसके अलावा कई विश्वविद्यालय में पीएचड़ी के लिए नेट या जेआरएफ जरूरी होता है इससे नेट क्वालिफाई होने के बाद आपको अच्छे विश्वविद्यालयों में जाने का मौका मिलता है नेट पास करने पर आपको सिर्फ विश्वविद्यालय द्वारा 8 हजार या उससे ज्यादा की सहायता दी जाती है जेआरएफ वालों को शुरूवात के 2 साल 37,000 और उसके बाद 42000 रुपये दिए जाते हैं