क्या होता है नेट और जेआरएफ में अंतर? यूजीसी नेट जून परीक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर आ चुका है आप वहां से अपना रिजल्ट देख सकते हैं कुछ जरूरी जानकारी देने के बाद आज हम आपको बताते हैं कि क्या होता है नेट और जेआरएफ में अंतर जेआरएफ पीएचडी करने वाले शोधार्थियों के लिए एक बड़ी वित्तीय सहायता है NET उत्तीर्ण करने पर कोई वित्तीय लाभ नहीं मिलता इसमें विश्वविद्यालय की तरफ से 8 हजार या उससे ज्यादा की वित्तीय सहायता दी जाती है NET के लिए कट-ऑफ अंक JRF की तुलना में कम होते हैं JRF के लिए अधिक अंक अधिक कट-ऑफ की आवश्यकता होती है दोनों के लिए परीक्षा एक ही होती हैं जो UGC करवाती है