काफी लोग आइसक्रीम और गुलाब जामुन साथ खाना पसंद करते है

आइसक्रीम को गुलाब जामुन के साथ खाने से बहुत अच्छा स्वाद आता है

गुलाब जामुन के साथ आपकी मनपसंद आइसक्रीम स्वाद और बढ़ा देगी

गुलाब जामुन के साथ आप अपना मनपसंद आइसक्रीम फ्लेवर खाएं

जैसे - वनीला, आम, बटरस्कॉच, राजभोग, चॉकलेट इत्यादि

आइसक्रीम और गुलाब जामुन खाना खाने के बाद अच्छा महसूस कर सकते है

इन दोनो को एक साथ खाने जगह उन्हें अलग-अलग खा सकते है

गुलाब जामुन में तेल और चीनी की मात्रा ज्यादा होती है

आपको अगर डायबिटीज, मोटापा जैसी समस्या है तो आप इसका परहेज करें

अगर आपको स्वास्थ्य समस्या है तो आप आइसक्रीम की जगह फल या दही खाएं