खाली पेट पानी पीना सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है

वहीं अगर खाली पेट धनिए का पानी पिया जाए

तो फायदे दोगुने हो सकते हैं

धनिया कई जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर होता है

धनिया का पानी पीने से शरीर डिटॉक्स होता है

जिससे स्किन ग्लोइंग बनती है

एसिडिटी की समस्या में धनिये का पानी फायदेमंद होता है

साथ में पाचन से जुड़ी और भी कई समस्याओं में धनिया का पानी लाभदायक है

बढ़ते वजन को कम करने के लिए भी आप धनिया का पानी पी सकते हैं

थायराइड की समस्या में भी धनिये का पानी काफी फायदेमंद होता है.