आजकल बाजार में हर तरह के साबुन मिलते हैं

चाहे वो एलोवेरा का हो या नीम का

लेकिन आप घर पर ही बिना केमिकल वाला साबुन बना सकते है

एलोवेरा और गुलाब के पेस्ट से बनाएं साबुन

हल्दी के पेस्ट को एलोवेरा जेल में मिलाकर बनाएं साबुन

इसी तरह आप तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं

एसेंशियल ऑयल भी बहुत ही अच्छा ऑप्शन है

इनको आप बॉडी वॉश की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं

घर पर बनी इन साबुनों से त्वचा केमिकल से बची रहेगी और

आपको मार्केट से साबुन भी नहीं लेना पड़ेगी.