प्याज के छिलकों से घर में ही बनाएं सिरका

इन छिलकों को सिरके वाले जार में डालें और सील करके रख दें

कुछ हफ्तों बाद इस जार को खोलेंगे तो ये सिरका तैयार मिलेगा

इस सिरके का प्रयोग आप सलाद, ड्रेसिंग और मैरिनेशन में कर सकते हैं

प्याज के छिलके से बनाएं चाय

गर्म पानी में छिलकों को डुबाएं, थोड़ी देर पकने के बाद इसे छान लें

ये चाय आपकी सेहत के लिए अच्छी है

इसमें आपको एंटीऑक्सिडेंट्स और सूजन कम करने वाले एंटीऑक्सिडेंट्स मिलते हैं

इसके छिलकों में सैपोनिन तत्व पाए जाते हैं

इनको क्रश करके पानी में साबुन के साथ मिलाएं

इस मिश्रण से आप बर्तनों को साफ करें