दुबई (UAE) के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की बेटी शेखा महरा इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इन्हें दुनिया में सबसे सुंदर राजकुमारी माना जाता है. आइए, इनके बारे में जानते हैं...



ये हैं संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के प्रधानमंत्री व दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की बेटी. इनका पूरा नाम है- शेखा महरा बिन्त मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम.



शेखा महरा बहुत ही स्टाइलिश हैं और उनका हर अंदाज लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. महरा बेहद खूबसूरत भी हैं, वे अरबों की मालकिन भी हैं. आगे जानिए उनके पास कितना पैसा है..



शेखा महरा की नेट वर्थ लगभग 1 बिलियन USD है. भारतीय रुपये में यदि इतनी बड़ी रकम को आंका जाए तो ये 82,11,55,00,000 रुपये होंगे.



आपको बता दें कि शेखा महरा 11 भाई-बहनों के बीच पली-बढ़ी शेख राशिद की सबसे लाड़ली बेटी हैं. कहने को उनका मुल्क इस्लामिक है, लेकिन वो खुद मुस्लिमों जैसे नियम फॉलो नहीं करतीं. न हिजाब, न बुर्का पहनती हैं.



शेखा महरा का जन्म 26 फरवरी 1994 को हुआ था. उनकी पढ़ाई अंग्रेजों के देश ब्रिटेन में हुई. उन्होंने लंदन से डिग्री हासिल की. और, वहां की तरह ही खुली जिंदगी जीना पसंद किया.



शेखा महरा दुबई के जिस महल में रहती हैं, उसे 'जबील पैलेस' कहा जाता है. उनकी कोठी में सभी जरूरी सुविधाएं मौजूद हैं.



शेखा को घोड़ों का शौक है. एक घोड़ा उन्हें इतना पंसद आया कि वो अक्सर उस पर सवारी करने लगीं. उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.



सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें बिना हिजाब-बुर्के वाली ही हैं. कहा जाता है कि उन्हें कोमल वस्त्र पहनना पसंद है. वो ​इंग्लिश की अच्छी जानकार हैं.



इस खूबसूरत राजकुमारी, शेखा महरा की हाइट 5 फीट 7 इंच है. उनका वजन 63 किलो है. उनकी आंखें काली और सिर के बाल भूरे रंग के हैं.