संयुक्त राष्ट्र की संस्था UNFPA के नवीनतम आंकड़ों ने दुनिया को चौंका दिया है. उसके मुताबिक, अब सबसे ज्यादा आबादी चीन में नहीं, बल्कि भारत में है.



भारत की आबादी इसी माह यानी कि 17 अप्रैल 2023 को 1.42 अरब के पार जा पहुंची है. और, यहां चीन से 20 लाख लोग ज्यादा हो गए हैं.



संयुक्त राष्ट्र ने चीन की आबादी 1.425 अरब बताई है, और भारत की आबादी 1.428 अरब बताई है.



सदियों तक चीन ही दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश रहा. मगर, अब उसका ये तिलिस्म भारत ने तोड़ दिया है.



2022 में भारत की जनसंख्या 1,417,173,173 थी, जो 2021 से 0.68% अधिक रही.



अब दुनिया में 7 देश ऐसे हैं जिनकी आबादी 20 करोड़ से ज्यादा है. इन देशों में भारत और चीन वो देश हैं, जिनकी आबादी 1-1 अरब से भी ज्यादा है.



अमेरिका आबादी के लिहाज से दुनिया में तीसरे नंबर पर है. वहां 33 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं.



इंडोनेशिया आबादी के लिहाज से दुनिया में चौथे नंबर पर है. वहां 27 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं.



पाकिस्तान आबादी के लिहाज से दुनिया में पांचवे नंबर पर है. वहां 24 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं.



नाइजीरिया आबादी के लिहाज से दुनिया में 6वें नंबर पर है. वहां 23 करोड़ से ज्यादा लोग रहते हैं.



ब्राजील की आबादी 21 करोड़ से ज्यादा है.