पाकिस्तान में कुल 22 करोड़ लोग रहते हैं



पाकिस्तान में 100 फीसदी की आबादी में हिंदू मात्र 1.85 फीसदी है



पाकिस्तान सरकार के इवेक्यूइ ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड के अनुसार देश में लगभग 1,300 मंदिर हैं



पाकिस्तान के 1300 हिंदू मंदिर में से सिर्फ 30 मंदिर ही खोले हुए है



पाकिस्तान में कई सालों से कोई भी हिंदू मंदिर का निर्माण नहीं हुआ है



पाकिस्तान में कई हिंदू मंदिर को आजादी के बाद तोड़ा भी गया



इमरान खान के शासन में इस्लामाबाद में मंदिर बनाने के लिए फंड भी दिया गया था



मंदिर बनाने की मंजूरी के बाद वहां के बहुल समाज के लोगों ने विरोध भी किया



पाकिस्तान में श्री हिंगलाज माता मंदिर बहुत ही ज्यादा मशहूर है



हाल ही में पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्र में शारदा पीठ को बनाने की बात उठी थी