भारतीय लोगों की पसंदीदा ड्रिंक अगर कुछ है तो वो चाय है

खुशी गम हर मौके पर चाय जरूरी है

कुछ लोगों को लगता है कि चाय पीने से रंग सांवला हो जाएगा

यह कहना बिल्कुल गलत होगा कि चाय पीने से रंग काला पड़ जाता है

दरअसल, यह बात घर के बड़े बच्चों को डराने के लिए कहते हैं

इसमें कैफीन की मात्रा होती है जो कि बच्चों के लिए सही नहीं है

बच्चों को चाय पीने से रोकने के लिए ये स्टेटमेंट कई घरों में इस्तेमाल किया जाता है

लोग इसे सच मानने लगे और धीरे धीरे यह अफवाह ट्रेंड में आ गया है

इस बात को लेकर अभी तक कोई भी वैज्ञानिक प्रूफ नहीं मिला है

आपके स्किन का रंग आपके खान-पान, लाइफस्टाइल और मेलेनिन पर पूरा निर्भर करता है.