रुद्राक्ष एक ऐसी चीज है जिसको हिंदू धर्म में काफी पवित्र माना गया है

रुद्राक्ष के कई प्रकार होते हैं

ज्यादातर लोग इसे बाजार से खरीदते है

लेकिन आप इसके पौधे को घर में भी उगा सकते है

रुद्राक्ष का पेड़ सही से ग्रो होगा तो ये करीब 60-80 फीट ऊंचा हो सकता है

इसलिए इसके पौधे को ऐसी जगह पर लगाएं जहां इसे बढ़ने की जगह मिलें

रुद्राक्ष के करीब 35 प्रजातियां पाई जाती है

आप इसके पौधे को किसी नर्सरी से या ऑनलाइन खरीद सकते हैं

इससे बीज से उगाने में आपको थोड़ी मुश्किल हो सकती है

रुद्राक्ष के पौधे के लिए गमला कम से कम 18-20 इंच गहरा और 10 इंच चौड़ा होना चाहिए.