केसर उत्पादन की इस नायाब तकनीक का प्रयोग कर आप भी कमा सकते हैं लाखों रुपए

ये एक ईरानी तकनीक है जिसका प्रचलन भारत में भी बढ़ता जा रहा है

घर पर केसर की खेती करना बेहद आसान है

इसके लिए आपको बस 1 खाली कमरे की जरूरत है

सबसे पहले उस कमरे में एरोपॉनिक तकनीक का ढांचा तैयार करें और एयर कंडीशनर लगायें

इस कमरे में दिन का तापमान 17 डिग्री और रात का 10 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए

अच्छी केसर के लिए आपको अच्छी किस्म के बीज, मिट्टी-खाद और पानी की जरूरत होती है

ध्यान रखें कि कमरे सूरज की सीधी रोशनी न जाये, इससे फसल की बढ़वार रुक जाती है

केसर की अच्छी पैदावार के लिये कमरे में 80 से 90 डिग्री तक ह्यूमिडिटी भी बनायें रखें

अब मिट्टी में केसर की रेड गोल्ड फसल के बीजों की बुवाई करें और पौधों का ख्याल रखें.