दिशा पटानी बी टाउन की स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में से एक हैं
वो अपने कातिलाना अंदाज से लोगों को दीवाना बना देती हैं
बीते रात एक्ट्रेस ने ग्राज़िया मिलेनियल अवॉर्ड फंक्शन में शिरकत की
इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने लुक से सभी को इंप्रेस कर दिया
लुक की बात करें तो उन्होंने पर्पल कलर का कटआउट गाउन पहना हुआ है
ओपन हेयर और न्यूड मेकअप में दिशा का क्साली अंदाज देखने को मिला
दिशा ने अपने आउटफिट से मैचिंग पहन लुक को कंप्लीट किया
दिशा को अक्सर अपने लुक के संग एक्सपेरिमेंट करते देखा जाता है
एक्ट्रेस ने काफी कॉन्फिडेंट के साथ पैपराजी को पोज दिया
एक्ट्रेस का ये वीडियो पुराना है जिसमें वो फोटोशूट कराते नजर आ रही हैं