सना खान बी-टाउन इंडस्ट्री को टाटा-बाय-बाय कह चुकी हैं
अब सना चकाचौंध की दुनिया से दूर पर्सनल लाइफ एन्जॉय कर रही हैं
इन दिनों सना खान प्रेग्नेंसी फेज को एन्जॉय कर रही हैं
सना खान की प्रेग्नेंसी का थर्ड ट्राइमेस्टर चल रहा है
एक्ट्रेस जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं
लेकिन प्रेग्नेंसी के आखिरी दिनों में सना खान अकेली पड़ गई हैं
क्योंकि उनके पति सैयद अनस इस समय सऊदी अरब में हैं
उनके पति सैयद अनस उमराह और हज करने सऊदी अरब गए हुए हैं
ऐसे में सना खान अपने पति से दूर ही अकेले समय बिता रही हैं
जिसके वजह से वो प्रेग्नेंसी के आखिरी दिनों में खुद को रोने से रोक नहीं पा रही हैं