पार्थ ने कई टीवी शो में काम किया है और उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है

हाल ही के एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने लाइफ से जुड़े एक किस्से को शेयर किया है

पार्थ ने बताया कि वैसे तो स्कूल में उन्हें कई लड़कियां पसंद करती थीं

पार्थ ने बताया कि वैसे तो स्कूल में उन्हें कई लड़कियां पसंद करती थीं

Image Source: Instagram- Parth Smthaan

लेकिन उन्होंने अपनी एक साइको गर्लफ्रेंड के बारे में फैंस के सामने खुलासा किया

पार्थ ने कहा कि मैं स्कूल से ही एक लड़की के साथ रिलेशनसिप में था और वो मेरे पीछे दीवानी थी

पर एक दिन उसने प्यार की हद पार कर दी और अपने चेस्ट पर कंपास से मेरा नाम लिख लिया

उस दिन मैं काफी डर गया था और सोच रहा था कि ऐसा काम तो साइको ही करते हैं

मैंने उसे समझाया और आगे उससे कभी बात नहीं की

मैंने उसे समझाया और आगे उससे कभी बात नहीं की

Image Source: Instagram- Parth Smthaan

पार्थ ने सबको कहा कि अगर आप प्यार करते हैं तो इज्जत के साथ करें और ना तो प्यार में इतना जुनूनी बने और ना ही साइको वाली हरकत करें

आपको बता दें कि पार्थ कसौटी जिंदगी की 2 में देखे गए थे और फैंस ने इस किरदार को काफी पसंद किया था