धर्म परिवर्तन के बाद दीपिका को हिंदू नाम इस्तेमाल करना क्यों भारी पड़ रहा है, स्लाइड्स के जरिए जानें

दीपिका कक्कड़ ने 2018 में शोएब इब्राहिम संग शादी की थी

शादी के लिए दीपिका ने अपना धर्म भी बदला था और नाम भी बदलकर फैजा रख लिया था

अब यूजर्स दीपिका को कह रहे हैं कि आपने पूरी तरह से इस्लाम कबूल कर लिया है

यूजर ने दीपिका को कहा कि हिंदू के किसी त्योहार को भी आप नहीं मनाते

यूजर ने ये भी कहा कि ना तो दीपिका पूजा करती हैं और ना मंदिर जाती हैं

ऐसे में दीपिका अपने फैजा नाम का इस्तेमाल क्यों नहीं करती हैं

यूजर्स का कहना है कि सिर्फ व्यूज के लिए दीपिका हिंदू नाम का प्रयोग करती हैं

यूजर्स कहते हैं कि जब हिंदू धर्म से कोई मतलब नहीं है तो नाम भी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए

दीपिका ने जबसे धर्म बदला है तबसे लोग उन्हें अक्सर खरी-खोटी सुनाते हुए नजर आते हैं