पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की राहें 4 साल बाद क्यों जुदा हुईं, स्लाइड्स के जरिए जानें?

पारस और महिरा एक दूसरे को बेशक 4 साल से डेट कर रहे थे, लेकिन उन्होंने हमेशा एक दूसरे को अच्छा फ्रेंड बताया

कई बार तो ऐसी खबरें भी आईं कि माहिरा और पारस लिव इन में रह रहे हैं

हालांकि पारस और माहिरा ने कभी ऑफिशियल तौर पर इन सबके बारे में बात नहीं की

अब हाल ही में खबरें सामने आई हैं कि माहिरा और पारस साथ नहीं हैं और दोनों ने सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है

रिपोर्ट कि मानें तो माहिरा और पारस के रिश्ते में काफी वक्त पहले से दरार आनी शुरू हो गई थी

रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया कि माहिरा और पारस में अक्सर झगड़े हुआ करते थे

इन सबसे तंग आकर माहिरा और पारस ने पिछले महीने अलग होना ही ठीक समझा

रिपोर्ट कि मानें तो पारस से ब्रेकअप के बाद माहिरा काफी दुखी रहने लगी थीं

हालांकि माहिरा अब ठीक हैं और अपने काम पर फोकस कर रही हैं