सिंदूर और मंगलसूत्र पहनते वक्त दलजीत कौर का कैसा था रिएक्शन स्लाइड्स के जरिए जानें

दलजीत कौर हाल ही में निखिल पटेल के संग शादी के बंधन में बंधी हैं

शादी के बाद दलजीत अपने बेटे के संग केन्या शिफ्ट हो गई हैं

हाल ही में दलजीत और निखिल ने अपनी शादी के बारे में एक इंटरव्यू में खुलकर बात की

निखिल ने कहा कि जब उन्होंने दलजीत को दुल्हन के जोड़े में देखा तो बस नजरें नहीं हटा पाए

दलजीत ने कहा कि बेटे के संग मंडप में एंट्री करने वाला मूमेंट काफी इमोशनल था

दलजीत ने ये भी बताया कि सिंदूर की रस्म के वक्त और मंगलसूत्र पहनने के दौरान इमोशनल हो गई थीं

दलजीत ने कहा कि उन्होंने अपनी शादी में गुजराती ब्राइड का लुक अपनाया था

दिलजीत ने कहा कि उन्होंने चूड़ा इसलिए पहना था क्योंकि वो पंंजाबी ट्रेडिशन है

दिलजीत और निखिल अपनी मैरिड लाइफ को खूब एंजॉय कर रहे हैं