दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम इन दिनों जमकर ट्रोल हो रही हैं, स्लाइड्स के जरिए जानें

सबा इब्राहिम अपनी शादी के बाद अलग-अलग लुक में तस्वीरें शेयर करती रहती हैं

सबा ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसके बाद उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया गया है

दरअसल सबा तस्वीरों में मंगलसूत्र पहने हुए नजर आ रही हैं

यूजर्स का कहना है कि क्या इस्लाम में मंगलसूत्र पहना अलॉउड है

एक यूजर ने लिखा-सॉरी काली मोतियों की माला, क्योंकि मंगलसूत्र पहनने कहने में तो घबराहट होगी

एक यूजर ने लिखा आप मुस्लिम हो तो मंगलसूत्र क्यों पहना है, काफी दिनों से नोटिस कर रही हूं

यूजर ने कहा कि पहले तो आपने इसे हाथ में पहना था और अब गले में पहन रखा है, आखिर क्या माजरा है?

यूजर्स कह रहे हैं कि सबा ने मंगलसूत्र ही पहना है लेकिन वो सच बोलेगी नहीं

ये कोई पहला मौका नहीं है जब सबा ट्रोल हो रही हैं, ट्रोल्स उन्हें ट्रोल करने का कोई ना कोई बहाना ढूंढ ही लेते हैं