ये रिश्ता क्या कहलाता है में कार्तिक की दूसरी वाइफ वेदिका की भूमिका में नजर आने वाली पंखुड़ी अवस्थी मां बनने वाली हैं

पंखुड़ी अवस्थी ने कुछ दिनों पहले ही सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस बारे में जानकारी दी

पंखुड़ी अवस्थी ने 2018 में गौतम रोडे संग शादी की थी

पंखुड़ी अवस्थी शादी के 5 साल बाद मां बनने जा रही हैं

पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोडे अक्सर कपल गोल सेट करते हुए नजर आते हैं

पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोडे की मुलाकात सूर्यपुत्र कर्ण के सेट पर हुई थी

पंखुड़ी अवस्थी ने इस शो में द्रोपदी की भूमिका निभाई थी

इस शो में गौतम ने पंखुड़ी अवस्थी के देवर की भूमिका निभाई थी

जल्द ही शो के सेट पर पंखुड़ी और गौतम की दोस्ती हो गई

पंखुड़ी औक गौतम को कब एक दूसरे से प्यार हो गया पता ही नहीं चला