दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम अक्सर अपने व्लॉग्स के जरिए अपने डेली रूटीन को शेयर करते रहते हैं

शोएब के लेटस्ट व्लॉग में एक बार फिर दीपिका उन पर प्यार लूटाती हुई नजर आईं

दरअसल व्लॉग में देखने को मिला कि शोएब के शूट पर जाने से पहले दीपिका कैसे नजर उतारती हैं



व्लॉग में दीपिका अपने पति शोएब के दोनों कानों के पीछे काजल लगाती हुई दिख रही हैं

काजल लगाने के बाद दीपिका फूंक मारकर शोएब की नजर उतारती हैं

शोएब के लिए दीपिका का ये प्यार देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है

ये कोई पहला मौका नहीं है जब दीपिका ने शोएब के लिए कुछ खास किया हो

दीपिका शोएब को स्पेशल फील करवाने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देती हैं

दीपिका और शोएब 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे

दीपिका और शोएब अक्सर कपल गोल सेट करते दिखाई देते हैं