बिग बॉस ओटीटी की विनर दिव्या अग्रवाल जल्द ही शादी के बंधन में बधने वाली हैं

दिव्या अपने करोड़पति बॉयफ्रेंड बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर संग शादी रचाएंगी

शादी के पहले दिव्या अपनी लाइफ को खूब एंजॉय कर रही हैं

एक्ट्रेस इन दिनों अपने खास पलों को अपने दोस्तों संग बिता रही हैं

वेडिंग के पहले दिव्या के दोस्तों ने उनके लिए गोवा में बैचलर पार्टी होस्ट की

पार्टी की वीडियोज दिव्या ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं

एक वीडियो में वे अपने दोस्तों संग मिरर देख कर स्वैग में रील बना रही हैं

दूसरी वीडियो में दिव्या बाथरूम में टॉवल में डांस करती नजर आई हैं

वहीं दिव्या ने कैप्शन लिखा डांस करते हुए जिंदगी के नए चैप्टर की ओर बढ़ रही हूं

साथ ही एक्ट्रेस ने अपने दोस्तों को टैग कर लिखा थैक्यू बेस्ट बैचलर पार्टी देने के लिए

इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए एक्ट्रेस के मंगेतर अपूर्व ने पूछा कितना पिया?