आपने स्पा पार्लर और मसाज पार्लर के बारे में सुना होगा

ऐसे में लोगों के दिमाग में इसकी सर्विस को लेकर असमंजस है

जानते हैं इनकी सर्विस में क्या अंतर है

मसाज में शरीर पर प्रेशर के जरिये स्ट्रेस कम किया जाता है

ऐसे में आपका शरीर हल्का महसूस करता है

देखा जाए तो स्पा में मसाज की तरह कोई प्रेशर टेक्निक का इस्तेमाल नहीं होता है

इसमें मुख्य तौर पर स्किन को चमकदार और तरोताज़ा किया जाता है

मसाज पार्लर में मसाज यानि मालिश की सर्विस दी जाती है

इसमें थाई मसाज या बॉडी टू बॉडी मसाज आदि भी शामिल है

इससे स्किन की कई दिक्कत दूर होती हैं.