भारत रत्न देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है

यह भारतीय नागरिकों को देश सेवा में योगदान के लिए दिया जाता है

कई बार विदेशी नागरिकों को भी भारत रत्न से नवाजा गया है

पाक के नागरिक बादशाह खान को भी इससे नवाजा जा चुका है

उनका असली नाम अब्दुल गफ्फार खान था

उन्होंने आजादी के आंदोलन में गांधी जी के रास्ते पर चलकर देश की सेवा की थी

उन्हें 1919 में मार्शल लॉ के बाद छह महीने जेल में रखा गया था

उन्हें 1987 में भारत रत्न से नवाजा गया था

इनका जन्म पेशावर के पास एक मुस्लिम परिवार में 6 फरवरी 1890 को हुआ था

वह इस सम्मान को हासिल करने वाले पहले गैर-भारतीय थे