श्वेता तिवारी ने पहली शादी राजा चौधरी से की थी जो असफल रही

श्वेता ने दूसरी शादी अभिनव कोहली से की वो भी टिक नहीं पाई

चाहत खन्ना ने पहली शादी भारत नरसिंघानिया से की थी, लेकिन बाद में उनपर घरेलू हिंसा का आरोप लगा तलाक ले लिया

चाहत ने दूसरी शादी फरहान मिर्जा से की थी लेकिन ये शादी भी नहीं टिकी और 2018 में तलाक हो गया

स्नेहा वाघ ने पहली शादी अविष्कार दार्वेकर से की थी लेकिन इनका तलाक हो गया

स्नेहा ने दूसरी शादी इंटीरियर डिजाइनर अनुराग सोलंकी से की जो महज 8 महीने चली

प्रिया बठीजा ने पहली शादी जतिन शाह से की थी जो दो साल चली

प्रिया ने दूसरी शादी डीजे कंवलजीत से की जो कुछ ही महीनों में टूट गई

दीपशिखा ने पहली शादी जीत उपेंद्र से की थी जो नहीं टिक पाई

उसके बाद दीपशिखा ने केशव अरोड़ा संग शादी की, ये भी असफल रही

करणवीर मेहरा ने पहली शादी देविका मेहरा से की थी, लेकिन ये टिक नहीं पाई

करणवीर ने दूसरी शादी निधि सेठ से की थी, अब उनकी ये शादी भी खतरे में है

चारु असोपा ने पहली शादी एक बिजनेसमैन से की थी जो नहीं टिकी

दूसरी शादी चारु ने राजीव सेन से की ये भी असफल रही