दिल्ली में 10 फरवरी सोमवार को इस साल का सबसे गर्म दिन रहा



सोमवार को दिल्ली का तापमान 28 डिग्री तक पहुंच गया



फरवरी के पहले दस दिनों में असामान्य रूप से गर्मी बढ़ गई है



इस दौरान न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री तक रहा



सोमवार को राजधानी में पूरे दिन तेज धूप रही



मंगलवार यानी आज का अधिकतम तापमान 28 से 29 डिग्री के बीच और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक रह सकता है



मौसम विभाग के अनुसार, 12 से 14 फरवरी के बीच तेज हवाएं चल सकती हैं



इन हवाओं से तापमान में एक-दो डिग्री की गिरावट हो सकती है



फरवरी के दूसरे हफ्ते में सामान्य तापमान 24-25 डिग्री रह सकता है



15 फरवरी से तापमान फिर से बढ़ने की संभावना है.