समय रैना का शो India’s Got Latent विवादों में घिरा हुआ है



इस शो में हाल ही में अपूर्वा मखीजा और रणवीर इलाहाबादिया ने आपत्तिजनक बयान दिए



अपूर्वा ने महिलाओं के प्राइवेट पार्ट पर भद्दा कमेंट किया, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया



इन विवादों के बाद समय रैना को अपने चैनल से उस एपिसोड को डिलीट करना पड़ा



ऐसे में आइए जान लेते हैं कहां की रहने वाली हैं अपूर्वा मुखिजा?



अपूर्वा मुखिजा दिल्ली की रहने वाली हैं



उनका जन्म 28 जुलाई 2001 को दिल्ली में हुआ था



लेकिन अब वह मुंबई में रह रही हैं



अपूर्वा ने अपनी स्कूली पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल से की और फिर मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर से कॉलेज की पढ़ाई की



अपूर्वा ने अपनी यूट्यूब पर वीडियो 18 साल की उम्र में बनाना शुरू किया और जल्द ही मशहूर हो गईं.