दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच मुख्य मुकाबला देखने को मिला



ऐसे में आइए जान लेते हैं जीबी रोड जिस विधानसभा क्षेत्र में आता है वहां से कौन जीता?



दिल्ली के जीबी रोड इलाके का कुछ हिस्सा बल्लीमारान और कुछ मटिया महल विधानसभा क्षेत्रों में आता है



बल्लीमारान सीट पर 63.90 प्रतिशत मतदान हुआ था



वहीं मटिया महल सीट पर 65.11 प्रतिशत मतदान हुआ था



दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीटों पर 60.54 प्रतिशत मतदान हुआ था



8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों की गिनती की गई



बल्लीमारान से आम आदमी पार्टी (AAP) के इमरान हुसैन ने चुनाव जीता



वहीं मटिया महल से आम आदमी पार्टी (AAP) के आले मोहम्मद इकबाल ने बड़ी जीत हासिल की



दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 48 और आम आदमी पार्टी ने कुल 22 सीटों पर जीत हासिल की.